भभुआ, फरवरी 16 -- जदयू, भाजपा, लोजपा, हम, रालोमो के प्रदेश प्रवक्ता ने की प्रेस कांफ्रेंस जगजीवन स्टेडियम में 20 को होगा एनडीए का जिला कार्यकर्ता सम्मेलन (सर के ध्यानार्थ) भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कैमूर में एनडीए आगमी विधानसभा चुनाव मजबूती के साथ लड़ेगा और चारों सीट जितेगा। केंद्र व राज्य सरकार ने हर वर्ग के लोगों का विकास किया है। छात्र-छात्राओं, युवाओं, किसानों, महिलाओं, वृद्ध, दिव्यांग, गरीब हर वर्ग के लोगों को योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। यह बातें रविवार को भभुआ में एनडीए के साझा संवाददाता सम्मेलन जदयू की प्रदेश प्रवक्ता भारतीय मेहता ने कही। उन्होंने कहा हमलोग कैमूर की 146 पंचायतों के सभी बूथों के कार्यकर्ताओं को एनडीए के जिला सम्मेलन के लिए न्योता देने आए हैं। बिहार में मुख्यमंत्री ने पंचायत निकाय चुनाव में आरक्षण देकर भारत के ल...