बेगुसराय, सितम्बर 2 -- बेगूसराय, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं पूर्व सांसद शाहनवाज हुसैन ने मंगलवार को जिला अतिथिगृह में आयोजित प्रेस वार्ता में केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए विपक्ष पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा पूरी तरह फ्लॉप रही। गांधी मैदान में रैली करने की हिम्मत न दिखाकर नुक्कड़ सभाओं तक सिमटी इस यात्रा में कांग्रेस, राजद, माले और वीआईपी के टिकट लेने वाले कार्यकर्ता ही शामिल थे। आम जनता ने इसे पूरी तरह नकार दिया। शाहनवाज ने तंज कसा कि यह यात्रा दरअसल नौटंकी साबित हुई, जहां बाजारों में पहले से इकट्ठा भीड़ में खड़े होकर भाषण दे दिए गए। उन्होंने कहा यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री की दिवंगत मां के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की गई, जिससे पूरा देश आहत...