पटना, सितम्बर 30 -- केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री और लोजपा (रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि बिहार के अगले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही होंगे। एनडीए उनके नेतृत्व में विधानसभा का चुनाव लड़ेगा और पूर्ण बहुमत के साथ उसकी वापसी होगी। श्री पासवान केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय, खाद्य एवं कृषि सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, सीआईआई और एपीडा के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को आयोजित संवाद के दौरान पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि एनडीए के सामने कोई चुनौती नहीं है। हम प्रचंड बहुमत से विधानसभा चुनाव जीतने जा रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि एनडीए के अंदर सीटों को लेकर कोई विवाद नहीं है। समय पर इसकी घोषणा कर दी जाएगी। एक सवाल पर कहा कि अभी यह तय नहीं है कि वह विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे या नहीं। पार्टी तय करेगी तो संभव है कि...