नई दिल्ली, नवम्बर 3 -- सहरसा जिले की सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी माहौल तेज हो गया है। चुनावी प्रचार के अंतिम दौर में एनडीए प्रत्याशी संजय कुमार सिंह ने क्षेत्र के मतदाताओं से जनसंपर्क अभियान के दौरान अपील की कि विकास की गति को बनाए रखने और क्षेत्र में अमन-चैन को कायम रखने के लिए एनडीए गठबंधन को एक बार फिर पूर्ण बहुमत से समर्थन दिया जाए।विकास शिक्षा और सौहार्द्र की भूमि; सिमरी बख्तियारपुर संजय कुमार सिंह ने कहा कि सिमरी बख्तियारपुर वह भूमि है जिसने हमेशा विकास, शिक्षा और सामाजिक सौहार्द को प्राथमिकता दी है। आज जब क्षेत्र में सड़क, पुल, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी बुनियादी सुविधाओं में सुधार हो रहा है, तब यह आवश्यक है कि जनता उस सरकार को दोबारा मौका दे जो "सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास" के सिद्धांत पर काम कर रही है।हर ...