सासाराम, नवम्बर 5 -- दिनारा। विधानसभा क्षेत्र में बिना प्रशासनिक अनुमति के बाइक जुलूस निकालने के आरोप में एनडीए प्रत्याशी आलोक कुमार सिंह के विरुद्ध स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गई है। प्रखंड कृषि समन्वयक अरुण कुमार सिंह के आवेदन पर गत चार नवंबर को आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज कराया गया है। आवेदन में कहा गया है कि एनडीए प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ दिनारा विधानसभा क्षेत्र के खनिता गांव में बाइक जुलूस निकाले थे। जिसकी कोई प्रशासनिक अनुमति नहीं थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...