छपरा, अक्टूबर 16 -- तैयारियों को लेकर स्नेही भवन में बैठक आयोजित फोटो 5: शहर के स्नेही भवन में गुरुवार को एनडीए प्रत्याशी के नामांकन को लेकर तैयारियों की समीक्षा करते विधायक डॉक्टर सीएन गुप्ता, एनडीए प्रत्याशी छोटी कुमारी व अन्य छपरा, एक संवाददाता।छपरा विधानसभा क्षेत्र से एनडीए की प्रत्याशी छोटी कुमारी शुक्रवार को नामांकन दाखिल करेंगी। नामांकन की तैयारी और उसे ऐतिहासिक रूप से सफल बनाने को लेकर गुरुवार को स्नेही भवन में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता स्थानीय विधायक डॉ. सीएन गुप्ता ने की। बैठक में नामांकन दिवस को एक शक्ति प्रदर्शन और जन समर्थन का प्रतीक बनाने के लिए सभी राजनीतिक बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि वे नामांकन कार्यक्रम को जन उत्सव के रूप में मनाएंगे। एनडीए की एकजुटता का संदेश देंगे...