जहानाबाद, नवम्बर 4 -- अरवल, निज प्रतिनिधि। अरवल से एनडीए समर्थित भाजपा उम्मीदवार मनोज कुमार की जीत ऐतिहासिक होगी। अति पिछड़ा वर्ग का भरपूर समर्थन एनडीए प्रत्याशी को मिलेगा। उक्त बातें पूर्व विधान परिषद सदस्य सह अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक प्रमोद चंद्रवंशी ने एनडीए समर्थित उम्मीदवार के पक्ष में बैदराबाद स्थित अशोक सम्राट भवन में हुए भाजपा अति पिछड़ा सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि बिहार में यदि पिछड़ा का सबसे बड़ा दुश्मन कोई है तो वह लालू यादव हैं। कर्पूरी ठाकुर के नेतृत्व में 1980 में पिछड़ा और अति पिछड़ा आयोग का गठन की सिफारिश की गई थी। उसको लालू यादव ने 2001 निरस्त कर दिया था। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में अति पिछड़ा आयोग का गठन करके अति पिछड़ों को 20 प्रतिशत आरक्षण देने का काम किया गया था। सम्मेलन को संबोधित क...