मुजफ्फरपुर, नवम्बर 4 -- बोचहां, हिन्दुस्तान संवाददाता। एनडीए प्रत्याशी बेबी कुमारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। तीन नवंबर को यूनियन बैंक ग्राहक सेवा केंद्र के समीप जीविका के स्वीप मेगा इवेंट कार्यक्रम में बेबी कुमारी ने भाग लिया था। इस दौरान जीविका दीदियों ने बेबी के पक्ष में मतदान करने की अपील की थी, जिसका वीडियो और फोटो वायरल हुआ था, जिसके आधार पर सीओ विश्वजीत सिंह ने आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की प्राथमिकी दर्ज कराई है। हालांकि, वायरल वीडियो और फोटो की सत्यता की हिन्दुस्तान अखबार पुष्टि नहीं करता है। सीओ ने बताया कि वायरल वीडियो में बेबी कुमारी जीविका दीदियों के साथ दिख रही हैं। इस दौरान उनके पक्ष में वोट की अपील की गई, जो आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। थानेदार श्रीकांत चौरसिया ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन की जा रही है...