छपरा, फरवरी 21 -- छपरा, एक संवाददाता। आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने को लेकर सर्किट हाउस में शुक्रवार को कार्यकारिणी की बैठक आहूत की गई ‌। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने की। बैठक में जिला कार्यकारिणी,प्रखंड प्रभारी,प्रखंड अध्यक्ष,नगर प्रभारी व नगर अध्यक्ष मौजूद थे । जिले में चल रहे राजनीतिक विषय पर चर्चा हुई। बैठक में उपस्थित लोगों ने आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने के लिए सभी बूथों पर चट्टानी एकता के साथ कार्य करने का संकल्प लिया। जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं को जन -जन तक पहुंचाने का काम सभी जदयू कार्यकर्ता करेंगे। पशुपतिनाथ पटेल,अरशद परवेज मुन्नी,बाल्मीकि पाठक,बसंती देवी,जयप्रकाश महतो,मनोज सि...