औरंगाबाद, अक्टूबर 11 -- हसपुरा प्रखंड के सोनहथु पंचायत अंतर्गत तिलकपुरा और सलेमपुर गांव में शनिवार को भाजपा बूथ कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक की शुरुआत श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर वंदे मातरम गीत से हुई। बैठक में कार्यकर्ताओं ने गोह विधानसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी को विजयी बनाने का संकल्प लिया। वक्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और उन्हें घर-घर पहुंचाने का आह्वान किया। पंचायत अध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह ने निर्देश दिया कि बूथ स्तर के सभी कार्यकर्ता मतदान के दिन दोपहर 12 बजे तक अपने-अपने बूथों पर मतदान सुनिश्चित कराएं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता की सक्रिय भागीदारी से एनडीए की जीत तय होगी। बैठक में प्रखंड अध्य...