औरंगाबाद, अक्टूबर 24 -- रफीगंज के जैन धर्मशाला में एनडीए कार्यालय का उद्घाटन पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर एनडीए जदयू प्रत्याशी प्रमोद सिंह, जदयू विधानसभा प्रभारी अमरेश चौधरी, जदयू वरिष्ठ नेता संजीव कुमार सिंह, प्रभात रंजन उर्फ दीपक सिंह, मुखिया प्रतिनिधि प्रफुल्ल सिंह और पूर्व मुखिया विनय कुमार सिंह भी मौजूद रहे। सभी ने संयुक्त रूप से कार्यालय का उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता भाजपा नेता विनय कुमार सिंह ने की। इस मौके पर दिनेश अम्बेडकर और लौकेश मांझी ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह ने कहा कि बिहार में चौतरफा विकास हुआ है और आवागमन के साधन बढ़े हैं। रफीगंज में उत्तर कोयल नहर परियोजना काफी जरूरी है। उन्होंने बताया कि जून 2026 से नहर में पानी आना शुरू होगा। पूर्व सांसद ने कार्यकर्ताओं...