बेगुसराय, फरवरी 15 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। धबौली स्थित अयोध्या कर्पूरी चरण उच्च विद्यालय में शनिवार को एनडीए के संयुक्त जिला सम्मेलन में नेताओं ने 225 से अधिक सीट पाने की हुंकार भरी। विपक्षी दलों को तीन से चार सीट पाने के लिए तरस जाने की बात कही। जातिवाद की राजनीति करने वाले लोगों को मुंहतोड़ जवाब देने का आह्वान किया। नफरत की राजनीति से मोर्चा लेते हुए सामाजिक सद्भाव पर बल दिया। एनडीए के नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से किये जा रहे विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ने की बात कही। साथ ही, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही एनडीए बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेगा। एनडीए के नेताओं ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025-एक बार फिर नीतीश का नारा भी दिया। जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि एनडीए का 2025 विधा...