हाजीपुर, नवम्बर 2 -- महनार/महुआ/लालगंज/वैशाली/पातेपुर । हि.टी. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने वैशाली जिले में रविवार को तूफानी दौरा किया। वैशाली जिले की पांच विधानसभा सीटों के लिए तेजस्वी ने हूंकार भरी बोले कि जो एनडीए की सरकार 20 साल में नहीं कर सकी है। वह मैं 20 महीने में करके दिखा दूंगा। तेजस्वी की उम्र कच्ची है, लेकिन जुबान पक्की है। बिहार के मिट्टी के लाल की सरकार बनाएं। आशा और ममता दीदी को चिंता नहीं करनी है। जीविका दीदी की नौकरी पक्की है। तेजस्वी यादव ने कहा कि कुछ लोग निर्दलीय बनकर चुनाव लड़ रहे हैं, लेकिन पार्टी से बड़ा कोई नहीं होता। महनार की जनता किसी के बहकावे में नहीं आएगी। इस बार भी लालटेन की जीत तय है। जनता बदलाव चाहती है। उन्होंने एनडीए पर हमला बोलते हुए कहा कि फैक्ट्री गुजरात में लगती है, लेकिन बेरोजगारी बिहार में बढ़ती ह...