पटना, मई 2 -- हम राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संतोष कुमार सुमन ने आरोप लगाया है कि जाति जनगणना की घोषणा के बाद राजद के लोग तिलमिला गए हैं। एनडीए सरकार के मास्टरस्ट्रोक से जाति का झुनझुना इनके हाथ से छिनने वाला है। उन्होंने आरोप लगाया कि आरक्षण को अपने परिवार तक सीमित रखने वालों को चुनाव के समय दलित, महादलित और पिछड़ों की याद आती है। लालू परिवार बिहार का सबसे बड़ा राजनीतिक सामंत है। जातीय उन्माद पैदा कर अपना राजनीतिक स्वार्थ साधने वाले इस परिवार का सामाजिक न्याय केवल ढकोसला है। उन्होंने आरोप लगाया कि आज सत्ता से बाहर होते ही आरक्षण की खोखली बातें करने वाला लालू परिवार पार्टी और सरकार में कभी किसी दलित, पिछड़ों को कोई सम्मानजनक पद नहीं दिया। ऐसे लोगों से बिहार की जनता को सचेत रहने की जरूरत है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...