नई दिल्ली, जुलाई 20 -- - कांग्रेस नेता ने रोजगार मेले में उमड़ी भीड़ को लेकर बिहार सरकार को घेरा नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की नजर युवा मतदाताओं पर है। पार्टी युवाओं को सत्ता में आने पर रोजगार के अवसर मुहैया कराने का भरोसा दिला रही है। यूथ कांग्रेस के रोजगार मेले में उमड़ी बेरोजगार युवकों की भारी भीड़ को लेकर लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने रविवार को एनडीए सरकार पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने 'एक्स पर रोजगार मेले में भीड़ की एक तस्वीर साझा करते हुए कहा कि बिहार के युवा अब लच्छेदार बातों की फेर में आने वाले नहीं हैं। उन्हें रोजगार की गारंटी चाहिए और यह काम कांग्रेस की अगुआई में इंडिया गठबंधन ही कर सकता है। कांग्रेस बिहार में महागठबंधन में चुनाव लड़ रही है। कांग्रेस नेता ने कहा कि बेरोजगार युवक...