पटना, सितम्बर 9 -- प्रदेश राजद प्रवक्ता अरुण कुमार यादव ने आरोप लगाया है कि एनडीए सरकार ने बिहार को बेरोजगारी का हब बना दिया है। मंगलवार को जारी बयान में प्रवक्ता ने चौथे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों का समर्थन करते हुए कहा कि उनकी मांग जायज है। कहा कि सरकार को अपने वादों पर कायम रहना चाहिए। चौथे चरण में 1.20 लाख शिक्षकों की बहाली को लेकर नोटिफिकेशन अविलंब जारी करना चाहिए। महागठबंधन सरकार में तेजस्वी यादव के प्रण के अनुरूप दो माह में 2 लाख 16 हजार 359 शिक्षकों की बहाली की गई थी। 17 माह के कार्यकाल में महागठबंधन ने पांच लाख नौजवानों को नौकरी देकर एक कीर्तिमान स्थापित किया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...