समस्तीपुर, सितम्बर 11 -- विद्यापतिनगर। बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान से पहले बुधवार को एनडीए कार्यकर्ता ने बालकृष्णपुर मड़वा पंचायत अंतर्गत मड़वा ढाला के समीप "सरकार आपके द्वार" अभियान कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अभियान में एनडीए के सभी घटक दलों के नेता व कार्यकर्ता शामिल हुए। इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार की वर्तमान एनडीए सरकार की उपलब्धियों एवं जनहित में किए जा रहे विकास कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि प्रदेश में अभूतपूर्व काम हुआ है, जिसकी चर्चा अब दूसरे प्रदेशों में भी की जा रही है। उन्होंने कहा कि एक ओर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व स्तर पर भारत को नई पहचान दिलाई है, वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार को बीमारू राज्य की शृं...