मधुबनी, अगस्त 21 -- बेनीपट्टी,निज प्रतिनिधि। भारत एक समग्र राष्ट्र है। यहां के विशाल लोकतंत्र में एक भारत श्रेष्ठ भारत के लिए एनडीए ने एक और कदम आगे बढ़ाते हुए पिछड़ा वर्ग के दक्षिण भारत के एक योग्य छवि डा. सी पी राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया है। इसके लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृह मंत्री अमित साह को बेनीपट्टी की ओर से साधुवाद है। बेनीपट्टी के परजुआर पंचायत के महावीर स्थान में 6 लाख 86 हजार एक सौ रूपये की लागत से यज्ञ मंडप का बुधवार को उद्घाटन करते हुए विधायक विनोद नारायण झा ने कही। उन्होंने कहा कि कहा कि एनडीए किसी जाति,धर्म या वर्ग के लिए काम नहीं करती है। इसका मूल सिद्यांत सबका साथ, सबका विकास एवं सबका विश्वास के थीम पर काम किया जा रहा है। यहीं कारण है कि एनडीएक की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है,जि...