जहानाबाद, जुलाई 17 -- अरवल। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा बिहार में 125 यूनिट बिजली मुफ्त करने पर जदयू जिलाध्यक्ष मिथलेश कुमार एवं भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी ने एनडीए सरकार को धन्यवाद दिया है। दोनों जिलाध्यक्ष ने कहा कि गरीब के कल्याण के लिए यह एक और ऐतिहासिक कदम है। एनडीए सरकार की ओर से बिहार के लोगों के लिए यह बड़ी सौगात मिली है। उन्होंने बताया कि बिहार में 1 अगस्त, 2025 से यानी जुलाई माह के बिल से ही सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक बिजली का कोई पैसा नहीं देना पड़ेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...