आरा, मई 26 -- -भोजपुर एनडीए की बैठक में केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, नित्यानंद राय और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ललन सिंह ने किया आह्वान आरा। शहर में सोमवार को भोजपुर एनडीए की बैठक में आगामी 30 मई को बिक्रमगंज में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा को ऐतिहासिक बनाने का आह्वान किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल, केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय व अन्य अतिथियों ने दीप जलाकर की। केंद्रीय पंचायती राज मंत्री सह जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने बिहार में डबल इंजन की सरकार की ओर से किये जा रहे कार्यों की विस्तार से चर्चा की। साथ ही प्रधानमंत्री की सभा में भाग लेने का आह्वान किया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल ने कहा कि ऑपरेशन सिंदू...