खगडि़या, मई 3 -- खगड़िया। हिन्दुस्तान संवाददाता एनडीए नेताओं ने जातिगत जनगणना को केन्द्र सरकार का ऐतिहासिक निर्णय बताया। जदयू कार्यालय के कर्पूरी सभागार में शुक्रवार को आयोजित एक भव्य प्रेस वार्ता में जदयू के प्रदेश प्रवक्ता परिमल कुमार ने कहा कि जाति आधारित जनगणना केवल आंकड़ों का संग्रह नहीं, बल्कि यह राष्ट्रीय धर्म और भारतीय संस्कृति की विशिष्टता है। उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वर्ष 1990-94 से ही पिछड़ा, अति पिछड़ा, अनुसूचित जाति, जनजाति एवं सवर्ण गरीबों को सामाजिक न्याय दिलाने के लिए संघर्षरत हैं। उन्होंने कहा बिहार में जातिगत जनगणना कर एक मिसाल कायम की है। उन्होंने ने कहा कि अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने भी पूरे देश में जाति आधारित जनगणना कराने का जो निर्णय लिया है, वह ऐतिहासिक और अभूतपूर्व है। कांग्रेस पर ...