सीवान, नवम्बर 1 -- गोरेयाकोठी, एक संवाददाता। विधानसभा चुनाव का माहौल जैसे-जैसे परवान चढ़ रहा है, जिले में एनडीए के बड़े नेताओं का दौरा एक-एक कर जारी है। शनिवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा गोरियाकोठी विधानसभा क्षेत्र पहुंचेगे और नारायण महाविद्यालय परिसर में भाजपा प्रत्याशी देवेशकांत सिंह क पक्ष में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। उनके आगमन को लेकर स्थानीय स्तर पर सुरक्षा - व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह साफ देखने को मिल रहा है। यह सीवान जिले में नड्डा की पहली चुनावी सभा होगी, जिसके ज़रिए एनडीए अपनी मजबूती का संदेश देना चाहता है। इससे पहले विधानसभा क्षेतों में एनडीए की तरफ से कई दिग्गज नेताओं का आगमन हो चुका है, जिनमें बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, उत्तर...