अयोध्या, दिसम्बर 12 -- मिल्कीपुर, संवाददाता। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय परिसर स्थित विद्युत विभाग में काम कर रहे कर्मी को विश्वविद्यालय के प्रभारी सुरक्षा अधिकारी एवं एनडीए चौकी प्रभारी द्वारा बर्बरता पूर्वक पिटाई करने का आरोप है। घटना के बाद पीड़ित की पत्नी ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करने की शिकायत की है। थानाध्यक्ष ने मामले की जांच थाने के सीनियर उपनिरीक्षक को सौंप कर कार्रवाई की बात कही है। जानकारी के अनुसार कुमारगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बरई पारा गांव निवासी बबलू यादव कृषि विश्वविद्यालय परिसर स्थित बिजली विभाग में अस्थाई फिक्स मानदेय पर हेल्पर पद पर कार्यरत हैं। तहरीर में उल्लेखित किया गया है कि बीते मंगलवार को विश्वविद्यालय के कालिंदी एवं अमरावती छात्रावासों की लाइट खराब थी, जिसे बनाने में कुमारगंज बाजार...