पूर्णिया, जून 10 -- मीरगंज, एक संवाददाता। सोमवार को मीरगंज नगर पंचायत परिसर में खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेशी सिंह की उपस्थिति में एनडीए गठबंधन की मंडल स्तरीय कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। इस बैठक में सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और आगामी चुनावों में गठबंधन को मजबूत करने की दिशा में अपनी एकजुटता दिखाई। बैठक में संगठन विस्तार,केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा और बूथ स्तर तक एनडीए के विचारों को पहुंचाने की रणनीति पर विस्तार से चर्चा हुई। मौके पर मंत्री ने कहा कि एनडीए का प्रत्येक सिपाही राष्ट्र निर्माण और विकास की राह में पूरी ताकत से लगा हुआ है। एकजुट प्रयासों से ही न्याय के साथ विकास संभव है। उन्होंने कहा कि एक-एक कार्यकर्ता व सभी वर्गों के लोगों का मान सम्मान व रक्षा के लिए पूर्ण रू...