गया, नवम्बर 14 -- बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को मिले जनसमर्थन पर केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने कहा कि यह परिणाम जनता के विश्वास, सुशासन और विकास की जीत है। बोधगया स्थित अपने आवास पर शुक्रवार को उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान कुछ लोग भ्रमित हो गए थे। लेकिन, इस बार जनता पूरी तरह सजग रही और जितनी उम्मीद थी उससे अधिक सीटें एनडीए को मिली है। उन्होंने कहा कि चुनाव परिणाम के बाद एनडीए बैठकर विस्तृत समीक्षा करेगा। जनता ने जिस भरोसे के साथ मतदान किया है, नई सरकार उस पर खरा उतरने का हरसंभव प्रयास करेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सुशासन की उपलब्धियों को लगातार जनता के बीच रखा गया और लोगों ने इसे स्वीकार करते हुए एनडीए को अपार बहुमत दिया है। उन्होंने बिहार की जनता को ...