नवादा, नवम्बर 16 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। नवादा जिले के विधानसभा चुनाव के नतीजों ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि चुनावी मैदान में मतदाताओं की सक्रियता ही जीत की कुंजी होती है। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की शानदार जीत और महागठबंधन की निराशाजनक हार के पीछे के आंकड़ों का विश्लेषण करने पर यह स्पष्ट होता है कि वोट टर्नअप अर्थात मतदान प्रतिशत में पिछड़ना ही महागठबंधन की हार का सबसे बड़ा कारण बना। इस चुनावी समीकरण की पूरी तस्वीर इस रूप में साफ है कि 2025 के चुनाव में एनडीए ने कुल 4,34,807 वोट प्राप्त किए, जबकि एमजीबी को 3,60,031 वोट मिले। दोनों के बीच वोटों का सीधा अंतर 74,776 रहा, जो निर्णायक साबित हुआ। इसके विपरीत, 2020 के विधानसभा चुनाव के आंकड़ों पर गौर करें तो एमजीबी के पक्ष में लहर दिखती थी। तब एनडीए को 2,78,731 वोट मिले थे, जबक...