बेगुसराय, जुलाई 6 -- खोदावंदपुर, निज संवाददाता। आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए को अपार बहुमत दिलवाने के लिए बूथ कमेटी को मजबूत करने की जरूरत है। बूथों को मजबूत करने पर ही एनडीए की जीत सुनिश्चित होगी। रविवार को मेघौल गांव में भाजपा द्वारा आयोजित बूथ सशक्तीकरण अभियान कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए पार्टी के जिला महामंत्री सह विधानसभा संयोजक रामप्रवेश सहनी ने यह बात पार्टी के कार्यकर्ताओं से कही। उन्होंने कहा कि खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र के कुल 58 बूथों पर पार्टी को मजबूत बनाने की जरूरत है। इसके लिए बूथ कार्यकर्ता घर-घर जाकर अभी से लोगों को जागरूक करें। इस कार्यक्रम में पार्टी के जिला उपाध्यक्ष सुनील कुमार मुन्ना ने कहा कि अभी मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम चल रहा है। इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ताओं को मतदाता सूची में नए वोटरों का नाम जुड़वाने के...