सीवान, नवम्बर 3 -- गोपालपुर, निज संवाददाता। यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में सुशासन की सरकार बनेगी। लेकिन अगर दूसरी सरकार बनी तो 3 करोड़ नौकरी के नाम पर सबकी जमीन भी जाएगी। जैसा रेलवे में नौकरी के नाम पर हुई थी। राहुल गांधी , तेजस्वी यादव और अखिलेश यादव सत्ता के बिना तड़प रहे हैं। बिहार में जंगलराज के लोग जीत जाएंगे तो फिर से यहां अपराध चरम पर होगा। 6 तारीख को तीर का बटन दबेगा तो नीतीश कुमार और प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूती मिलेगी। लालू के लिए सिर्फ उनका परिवार बिहार है। जबकि, नीतीश के लिए बिहार ही उनका परिवार है। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद के समय बिजली आती नहीं थी और नीतीश के समय बिजली जाती नहीं है। भ्रष्टाचार करने वाले ईमानदारी की बात करते हैं। ये लोग दुष्प्रचार करते हैं कि म...