पटना, अक्टूबर 6 -- भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने बिहार में दो चरणों में विधानसभा चुनाव कराने के आयोग के निर्णय का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि राज्य की जनता भारी बहुमत से फिर एनडीए की सरकार बनाने के लिए तैयार है। एनडीए सरकार ने 20 वर्षों में बिहार में विकास का जाल बिछाया है। जनता विकास को प्राथमिकता देगी। चुनाव की तिथि की घोषणा के बाद डॉ. जायसवाल ने सोमवार को प्रेस वार्ता में कहा कि एनडीए ने बिहार को जंगलराज के अंधकार से निकालकर विकास की नई रोशनी में लाया है। सड़क, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य और उद्योग सहित हर क्षेत्र में हमने नए मानक स्थापित किए हैं। उन्होंने कहा कि बिहार की जागरूक जनता हमेशा लोकतंत्र के इस महापर्व में पूरे उत्साह के साथ भाग लेती रही है। इधर, एनडीए इस चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है। सभी घटकदलों में चट्टानी...