पटना, जून 9 -- प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि एनडीए के 11 साल के शासनकाल में देश बदहाल है। सोमवार को प्रेस बयान जारी कर आरोप लगाया कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने 2014 में सत्ता में आते ही इस बात का आभास करा दिया था कि यह सरकार किसान, दलित, मजदूर, महिला और गरीब विरोधी है। उन्होंने कहा कि बिहार में चुनावी वादों में विकास के पथ पर अग्रसर करने की बात कहने वाले प्रधानमंत्री ने यहां अपने सांसद जिताए, लेकिन एक उद्योग तक नहीं स्थापित कर सके। बीते 11 साल में महंगाई और बेरोजगारी बढ़ी है। लोग परेशान हैं। सत्ता में आते ही किसानों की जमीन लेने के लिए एक के बाद एक तीन अध्यादेश लाए गए। नोटबंदी जैसा काला कानून लागू कर देश की एमएसएमई और अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया गया। जीएसटी लागू कर अर्थव्यवस्था को और चौपट कर दिया गया। मणिपुर की हिंसा...