मधुबनी, नवम्बर 10 -- लौकही, निज संवाददाता। जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्य सभा सदस्य संजय कुमार झा ने कहा कि एनडीए के शासनकाल में तेज से मिथिलांचल का विकास हुआ है। श्री झा लौकहा बाजार के एक मैरेज हॉल में एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी सतीश कुमार साह के समर्थन में चुनावी सभा को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि लौकहा विधान सभा के लौकही प्रखंड में चार सौ एकड़ जमीन को औधौगिक क्षेत्र के लिए अधिगृहित किया गया है। पश्चिमी कोसी नहर के लिए आठ हजार करोड़ रुपये आवंटित की गई है। इससे मधुबनी और दरभंगा जिला के किसानों को लाभ पहुंचेगा। नहर के तटबंध पर सड़क का नर्मिाण होगा। जीविका के माध्यम से महिलाओं को स्वरोजगार के लिए दस हजार रुपये दी गई है। विरोधी अफवाह फैला रहा है कि राशि लौटाना नहीं पड़ेगा,लेकिन इस तरह की कोई बात नहीं है। राशि को नहीं ...