औरंगाबाद, अक्टूबर 24 -- औरंगाबाद में बिजौली रोड में एक रिसॉर्ट में गुरुवार को एनडीए की बैठक आयोजित की गई। उत्तराखंड के संगठन महामंत्री अजय कुमार, उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर के सांसद महेश शर्मा एवं पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह की उपस्थिति में रफीगंज विधानसभा के प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी प्रमोद कुमार सिंह की उपस्थिति में चुनाव से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। इस बैठक में उपस्थित सभी एनडीए कार्यकर्ताओं ने चुनाव में जदयू प्रत्याशी प्रमोद कुमार सिंह को चुनाव जिताने का संकल्प लिया। सांसद महेश शर्मा ने कहा कि हम सभी एनडीए के कार्यकर्ता एकजुट हैं और औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र की सभी सीटों पर एनडीए प्रत्याशी चुनाव जीतेंगे। पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह ने कहा कि इस चुनाव में जिस तरह से एनडीए के सभी कार्यकर्ता ...