बेगुसराय, अप्रैल 4 -- मंसूरचक, निज संवाददाता। तीस साल पहले बिहार की क्या हालत थी, सब जानते हैं। सड़कों की स्थिति बदतर थी। हत्या, लूट व अपहरण का बोलबाला था। बिजली की हालत बदतर थी। बिजली आती कम और जाति अधिक थी। यह बात केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने गुरुवार को भीखमचक पंचायत में आयोजित विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में कही। उन्होंने कहा कि आज एनडीए की सरकार ने बिहार के हालात को पूरी तरह बदल दिया है। बिजली लगभग 24 घंटे मिलती है। कानून का राज चल रहा है। शिक्षा, स्वास्थ्य व सड़क आदि हर क्षेत्र में बिहार की हालत सुधरी है।उन्होंने कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार ने देश को हर क्षेत्र में काफी आगे बढ़ाया है। हर वादे को पूरा किया है। अपने नाम पर कोई संपत्ति जमा नहीं की है। उनके पास न गाड़ी है और न खाते में पैसे। उन्होंने कहा कि पीएम नरे...