सीवान, सितम्बर 13 -- भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के पनियाडीह में बाबा ज्योतिषनाथ ब्रह्म स्थान के परिसर में शुक्रवार को आयोजित राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन(एनडीए) के महाराजगंज विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में सभी घटक दलों ने एकजुटता दिखाई। इस सम्मेलन में आए एनडीए के सभी घटक दलों के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने एक बार फिर से नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया। अध्यक्षता जदयू के जिलाध्यक्ष चन्द्रकेतु सिंह ने तथा संचालन भाजपा के सीवान पूर्वी के जिलाध्यक्ष रंजीत कुमार ने किया। इसमें पधारे राज्य सरकार के मंत्री रत्नेश सदा ने कहा कि लालू- राबड़ी के शासन में दलित व पिछड़ों का शोषण हुआ जबकि नीतीश कुमार ने उन्हें आरक्षण देकर गांधी जी के सपनों को साकार किया। दूसरे मुख्य अतिथि बिहार के पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्य...