गया, नवम्बर 3 -- एनडीए की राजनीति का पिंडदान गया जी में होगा। 20 साल बिहार में और 11 साल केंद्र में मोदी का शासन का रिपोर्ट कार्ड केवल झूठ व जुमला है। उक्त बातें सोमवार को काशीनाथ मोड़ स्थित कांग्रेस के चुनाव कार्यालय में ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अतुल लोंढ़े पाटिल ने कही। उन्होनें कहा कि ये अपने किए हुए वादों में कौन वादा पूरा किया है जरा जबाब देंगे। इस बार बिहार में महागठबंधन की सरकार बननी तय है, जनता से यह ठान लिया है। उन्होनें कहा कि महागठबंधन जो वादा करता है उसे पूरा करता है। हमने तेलंगाना, कर्नाटका सहित अन्य राज्यों में जो वादा किया था वह पूरा किया है। उन्होंने गया शहर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी मोहन श्रीवास्तव को वोट करने की अपील की। हर वर्ग का मिल रहा जनसमर्थन : मोहन श्रीवास्तव गया शहर विधानसभा महागठबंधन समर्थ...