नई दिल्ली, अक्टूबर 5 -- बिहार में विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। भारत निर्वाचन आयोग की टीम दो दिनों की मैराथन बैठकों के बाद दिल्ली लौट चुकी है। इधर बीजेपी के बिहार चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने एक बाद एक एनडीए नेताओं से मुलाकात कर सीट बंटवारे पर विमर्श किया। ताजा खबर है कि महागठबंधन में भी सीट शेयरिंग पर मंथन का फाइनल दौर शुरू हो गया है। महागठबंधन को-ऑर्डिनेशन कमेटी के चेयरमैन तेजस्वी यादव के आवास पर सभी घटक दलों की बैठक बुलाई गयी है। वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने कहा कि जल्द ही सबकुछ स्पष्ट हो जाएगा। हालांकि, कांग्रेस नेता राहुल गांधी देश में नहीं हैं। मुकेश सहनी ने बताया कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के सरकारी आवास एक पोलो रोड में महागठबंधन समन्वय समिति की बैठक होगी। बैठक शाम छह बजे के बाद शुरू होगी। बैठक में ग...