हाजीपुर, नवम्बर 5 -- बिहार में विकास की गति को तीव्र गति से जारी रखने के लिए एनडीए को वोट देने की अपील चुनाव प्रचार के अंतिम दिन एनडीए के केंद्रीय मंत्रियों ने ताबड़तोड़ सभाएं कीं बिदुपुर/जंदाहा । हि.टी चुनाव प्रचार के अंतिम दिन एनडीए के केंद्रीय मंत्रियों ने ताबड़तोड़ सभाएं कीं। बिदुपुर के रामदौली खेल के मैदान में दोपहर के दो बजे आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए के प्रत्याशी को मतदान कर नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत करना है। ताकि बिहार में तेजी से विकास हो सके। भाई सतीश कुमार को अधिक से अधिक मतों से विजयी बनाने की अपील की। कहा कि ईबीएम के तीसरे नंबर पर बटन दबाना है। चिराग पासवान के सभा से लगभग एक घंटे पूर्व उसी मंच पर चुन...