बेगुसराय, अक्टूबर 28 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। स्थानीय लोकसभा क्षेत्र के सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बेगूसराय में विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान एनडीए प्रत्याशियों की प्रचार गाड़ियों पर हमले का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि कारीचक में न केवल पोस्टर-बैनर फाड़े गए, बल्कि वाहनों पर पथराव भी किया गया। गिरिराज सिंह ने घटना पर कड़ी नाराज़गी जाहिर की है। उन्होंने प्रशासन को इस संबंध में सूचना दे दी है। साथ ही कहा कि यदि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति हुई तो विरोधियों को इसका खामियाज़ा भुगतना पड़ेगा। उन्होंने तंज कसते हुए सवाल उठाया कि क्या कारीचक में प्रवेश वर्जित है? गिरिराज सिंह ने साफ कहा कि घटना को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। महागठबंधन पर हमला बोलते हुए गिरिराज सिंह ने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की चुनावी घोषणाओं पर भी सवाल खड़े किए...