पटना, अक्टूबर 1 -- बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने मिशन मगध और शाहाबाद शुरू हो गया है। इसकी पहली बानगी भोजपुरी स्टार पवन सिंह की भाजपा में वापसी से दिखी। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के बिहार चुनाव का प्रभारी बनते ही उन्होंने दक्षिण बिहार के मगध और शाहाबाद क्षेत्र में भाजपा और एनडीए को मजबूत करने पर काम शुरू कर दिया। इन दोनों क्षेत्रों में एनडीए को लोकसभा चुनाव 2024 और पिछले विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा था। धर्मेंद्र प्रधान 25 सितंबर को बिहार चुनाव के प्रभारी बने और अगले दिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय बिहार दौरे पर पहुंचे। बेतिया में सभा कर शाह के पटना लौटने के पहले धर्मेन्द्र प्रधान बिहार भाजपा के दफ्तर पहुंच चुके थे। फिर दोनों नेताओं ने बिहार के 40 को...