पटना, नवम्बर 11 -- जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने कहा कि एनडीए के पांचों दल पांच पांडव की तरह एकजुट हैं और विकसित बिहार के निर्माण के लिए संकल्पित हैं। मंगलवार को एक्स पर पोस्ट कर कहा कि महाठगबंधन ने पहले डपोरशंखी घोषणाओं के जरिए जनता को बरगलाने की हर मुमकिन कोशिश की, लेकिन जब दाल नहीं गली, तो हताश होकर एनडीए के बारे में झूठ फैलाना शुरू कर दिया है। कहा कि बिहार की जागरूक जनता सब देख रही है। 14 नवंबर को फिर साबित होगा- झूठे का मुंह काला, सच्चे का बोलबाला। इसके पहले एक अन्य पोस्ट में श्री झा ने कहा कि आज दूसरे चरण के मतदान में भी माताओं-बहनों ने सुबह से ही बूथों पर लंबी कतारें लगा दीं। बिहार में फिर से शांति, सुरक्षा, समृद्धि और सुशासन सुनिश्चित करने के बाद ही वह जलपान करेंगी। उन्होंने सोशल मीडिया पर मधुबनी और सुपौल जि...