गया, नवम्बर 7 -- भाजपा कार्यकर्ताओं की टीम एनडीए घटक दल के सभी कार्यकर्ताओं के साथ समन्वय बनाकर एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में वोट करने के लिए घर-घर जाकर मतदाताओं को प्रोत्साहित करें। साथ ही भाजपा और एनडीए के विचारों, विकास कार्यों, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकासात्मक नीतियों से लोगों को अवगत कराएं। भाजपा के वरिष्ठ नेता सह बिहार चुनाव प्रभारी व केंद्रीय मंत्री धमेंद्र प्रधान ने शुक्रवार को गया जी में कार्यकर्ताओं से यह बातें कहीं। गया जी में चुनाव की तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक करते हुए कार्यकर्ताओं को कई महत्वपूर्ण सुझाव दिये। भाजपा के चुनाव प्रबंधन के सुनील कुमार सिन्हा के साथ चुनाव की तैयारी से संबंधित विचार-विमर्श किया और विशेष जानकारी ली। शहर के एक होटल के सभागार में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ वोट को लेक...