बक्सर, सितम्बर 24 -- सत्ता संग्राम ---- बक्सर। एनडीए ने हर वर्ग के लिए विकास किया है। इसी कारण जनता का विश्वास एनडीए पर बढ़ रहा है। जनता यह जान चुकी है कि एनडीए ही उन्हें हर क्षेत्र में बेहतर सुविधा प्रदान करा सकता है। उक्त बातें भाजपा नेत्री वर्षा पांडेय ने कहीं। उन्होंने सदर विधानसभा के पंचायतों और गांवों का दौरा किया हैं। जिसमें बरूना, बोकसा, खूंटहा, रामपुर, डिहरी, पावनी, उमरपुर, सरेंजा, करहंसी, सोनबरसा सहित अन्य क्षेत्र शामिल है। इस अवसर पर वर्षा पांडेय ने कहा जनता के बीच रहकर उनकी समस्याएं सुनना, उनकी अपेक्षाओं को समझना और उनके लिए वास्तविक समाधान खोजना ही किसी भी नेता का सच्चा कर्तव्य है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...