जहानाबाद, मार्च 18 -- अरवल, निज संवाददाता। औरंगाबाद जाने के क्रम में अरवल में लोजपा राम विलास पार्टी के नेता सह जमुई के सांसद अरुण भारती को जिलाध्यक्ष सत्येंद्र रंजन एवं लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के प्रदेश महासचिव सुनील यादव के नेतृत्व में फूलों के गुलदस्ता एवं अंग वस्त्र देकर भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पार्टी के सभी नेता व कार्यकर्ता एकजुट रहकर पार्टी की मजबूती के लिए कार्य करें एवं एनडीए को पूरी तरह से मजबूत बनाएं। उन्होंने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के दिए गए दिशा निर्देश के आलोक में सभी कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाएं। पार्टी से जो भी दिशा निर्देश आता है उसके आलोक में कार्यक्रम को सफल बनाएं। उन्होंने कहा कि आने वाले 2025 के विधानसभा चुनाव में एनडीए को मजबूती के लिए कार्य करें एवं 2025 के विधानस...