भागलपुर, नवम्बर 16 -- भागलपुर, प्रधान संवाददाता। भागलपुर की सातों सीटों पर जीत हासिल करने के बाद एनडीए की ओर से शनिवार को संयुक्त रूप से कहा गया कि इस बार मंत्रीमंडल में भागलपुर को जगह मिले। एनडीए के सभी जिलाध्यक्षों ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि पिछली बार भी भागलपुर जिले से कोई मंत्री नहीं रहे थे, इसलिए इस बार भागलपुर से कोई मंत्री होना ही चाहिए। एनडीए के नेताओं ने कहा कि अपमान का जवाब बिहार की मतदाताओं ने मतदान दिया है। प्रेस कांफ्रेंस में भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा कि विपक्षी दल के नेताओं ने पीएम के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की तो बिहार के लोक पर्व और उत्सव छठ के बारे में अपमानजनक टिप्पणी की। इन तमाम अपमानों को बिहार की जनता ने चुनाव में जवाब दिया है। यह जनादेश पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार के विकास और कल्याणकारी योजनाओं का प्रति...