जहानाबाद, नवम्बर 8 -- अरवल, निज संवाददाता। अरवल विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी मनोज शर्मा के समर्थन में भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक डाक्टर कन्हैया सिंह ने दर्जनों गांव में घूम-घूम कर भाजपा प्रत्याशी को अपना समर्थन देने के लिए अपील की। उन्होंने भ्रमण के दौरान बेलखरा, निसरपुर, बेलखरा, बाथे, सकरी, बलिदाद सहित कई गांवों में भ्रमण किया एवं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास कार्य को देखते हुए एनडीए को वोट दें। उन्होंने कहा कि देश की तरह बिहार की तरक्की के लिए अपना आशीर्वाद भाजपा प्रत्याशी मनोज शर्मा को दें। एनडीए के जीतने के बाद अरवल विधानसभा क्षेत्र के सभी गांवों का तेजी से विकास होगा। उन्होंने कहा कि पूर्व के माले के विधायक के द्वारा विकास को अवरोध किया गया है जिसके कारण अरवल का विकास बाधित...