जहानाबाद, फरवरी 13 -- अरवल, निज संवाददाता। अरवल के गांधी मैदान में 19 फरवरी को आयोजित एनडीए जिला कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने के लिए लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के पदाधिकारियों की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र रंजन ने की। बैठक में पार्टी के प्रदेश महासचिव सुनील यादव ने कहा कि एनडीए ज़िला कार्यकर्ता सम्मेलन ऐतिहासिक होगा। उन्होंने लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के पंचायत स्तर से लेकर बूथ स्तर तक बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एनडीए के ज़िला कार्यकर्ता सम्मेलन शामिल होंगे। बैठक में जिला कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने के लिए जिला मुख्यालय के प्रमुख स्थानों पर पार्टी के झंडा , बैनर एवं बड़ी संख्या होर्डिंग लगाने का निर्णय लिया गया है। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष भुनेश्वर पाठक ने कहा ...