हाजीपुर, अगस्त 12 -- हाजीपुर। निज संवाददाता भाजपा जिला कार्यालय के अटल सभागार में मंगलवार को सोशल मीडिया की जिला ईकाई एवं आईटी सेल संयोजक निखिल सिंह बंटी की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में शामिल जिला सोशल मीडिया टीम से विस्तृत चर्चा की गई। कार्यशाला के मुख्य वक्ता बिहार सोशल मीडिया के प्रभारी दीपक म्हस्के ने संबोधित करते हुए विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सोशल मीडिया की भूमिका और उसके क्रियान्वयन पर चर्चा की। कहा कि हमारी कोशिश हो कि हम इस माध्यम का उचित उपयोग करते हुए एनडीए सरकार के जनहितकारी कार्यों को जन-जन तक पहुंचाएं। भाजपा जिलाध्यक्ष अजय कुशवाहा ने इस संबंध में कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम का उचित उपयोग करते हुए एनडीए सरकार के जनहितकारी कार्यों को जन-जन तक पहुंचाएं। भाजपा विपक्ष के सभी झूठ और नफरत की राजनीति को सकारात्मक जवाब देगी। बिह...