जहानाबाद, फरवरी 15 -- अरवल, निज संवाददाता। राष्ट्रीय लोक मोर्चा की बैठक जिलाध्यक्ष रविंद्र राम की अध्यक्षता में सर्किट हाउस में हुई। बैठक में कहा गया कि आगामी 19 फरवरी को शहर के गांधी मैदान में आयोजित एनडीए के कार्यकर्ता सम्मेलन में अधिक से अधिक राष्ट्रीय लोक मोर्चा के कार्यकर्ता व पदाधिकारी शामिल होंगे। जिला इकाई के सभी लोग चढ़ बढ़कर एनडीए के कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होकर सफल बनाने के कार्य करेंगे। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में तैयारी समिति के प्रभारी व राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रदेश महासचिव राम पुकार सिंह शामिल हुए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि 19 फरवरी को एनडीए के सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने के लिए सभी कार्यकर्ता ताकत झोंक दें। प्रदेश महासचिव पप्पू वर्मा ने कहा कि पार्टी सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा के नीति और सिद्धांतों को पूरे अरवल जिला ...