बांका, अगस्त 25 -- बांका, निज प्रतिनिधि। सूबे में 22 अगस्त से एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन की शुरूआत की गई है। जिसके तीसरे पडाव में रविवार को बांका शहर के टाउन हॉल परिसर में बांका विधानसभा एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित की गई। जिसमें डिप्टी सीएम सम्राट, मंत्री एवं विधायकों सहित नेता व एनडीए कार्यकर्ता शामिल हुए। जहां नेताओं ने बिहार विधान सभा चुनाव की जीत का बिगुल फूंका। एनडीए कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पिछडा वर्ग एवं अति पिछडा वर्ग कल्याण मंत्री हरी सहनी ने कहा कि बिहार आज देश के प्रमुख प्रदेश के रूप में स्थापित हुआ है। एनडीए की सरकार में राष्ट्रनीति, राजनीति, धर्मनीति और कूटनीति को ध्यान में रखकर देश का विकास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि देश के विकास में सहायक हो रही धर्मनीति भारतीय जनता पार्टी की देन है। जिसके तहत कार्य करते हुए ...