गोपालगंज, जून 17 -- केन्द्रीय मंत्री, जदयू अध्यक्ष,सूबे के मंत्रियों,जिले के विधायकों व एमएलसी को सुनने के लिए पहुंचे थे कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान भाजपा, जदयू, लोजपा आर, रालोसपा व हम के जिलाध्यक्ष सहित हजारों कार्यकर्ता रहे मौजूद गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के कमला राय कॉलेज में सोमवार को आयोजित एनडीए के कार्यकर्ता सम्मेलन में हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। केन्द्रीय मंत्री, जदयू अध्यक्ष,सूबे के मंत्रियों,जिले के विधायकों व एमएलसी को सुनने के लिए जिले के हर प्रखंड के एनडीए कार्यकर्ता पहुंचे थे। सम्मेलन के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप कुमार गिरि, जदयू जिलाध्यक्ष आदित्य शंकर शाही, लोजपा आर जिलाध्यक्ष सुधांशु मिश्रा, रालोसपा जिलाध्यक्ष सुमेर प्रसाद व हम जिलाध्यक्ष पंकज सिंह राणा सहित हजारों वरीय नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे। सम्मेलन ...